RR VS DC Prediction: दो मैच हार चुकी दिल्ली के सामने राजस्थान के रॉयल्स

RR VS DC Prediction: आईपीएल के आगाज के बाद से मैच दर मैच आईपीएल रोमांचक बढ़ता चला जा रहा है। रोमांच का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आईपीएल के सारे टिकट तुरंत बिक जा रहे तो वही डिजिटल प्लेटफार्म पे भी गजब का जोश है लोगो में।

8 अप्रैल को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स आमने सामने होंगे। ये मैच शाम 3:30 से खेला जाएगा। इस मैच को किसी भी हाल में दिल्ली जीतना चाहेगी ताकि वो इस टूर्नामेंट में लय में आ सके। 

RR VS DC Prediction: राजस्थान का मजबूत पक्ष है उसकी बल्लेबाजी 

राजस्थान रॉयल्स के पास ऐसे ऐसे बल्लेबाज है जिसमे से अगर एक भी चल गया बता तो पुरे मैच का नतीजा बदल सकता है। इस लिए दिल्ली के सामने जो सबसे बड़ी चुनौती रहने वाली है वो ये कि वो किसी भी तरह से रॉयल्स के बल्लेबाजों को कम से कम में रोका जा सके। राजस्थान के तरफ से चाहे वो बटलर हो या फिर यशस्वी हो दोनों ने टीम को अच्छी और तेज शुरुआत दिलाई है। 

अगर इनका विकेट जल्दी निकल भी जाता है तो कप्तान संजू सैमसन से पार पाना दिल्ली के लिए मुश्किल होगा। तो आइये जानते है वो कौन से तीन बल्लेबाज है जो दिल्ली के खिलाफ अच्छा कर सकते हैं।

RR VS DC Prediction: राजस्थान के इन तीन बल्लेबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

रन

संजू सैमसन

140

3623

जोस बटलर

84

2904

यशसवी जायसवाल

25

612

RR VS DC Prediction : राजस्थान के इन तीन गेंदबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

विकेट

युजवेन्द्र चहल

133

171

रविचंद्रन अश्विन

186

159

ट्रेंट बोल्ट

80

94

RR VS DC Prediction: दिल्ली के सामने चुनौती कम नहीं 

दिल्ली कैपिटल्स एक मजबूत टीम है लेकिन जिस तरह से इस टीम ने सीजन की शुरुआत की वो देख कर ना तो दिल्ली के खिलाड़ी खुश होंगे और ना उसके प्रशंसक। कैपिटल्स की टीम को अपने कप्तान ऋषभ पंत की कमी खूब खाल रही है। अब देखना ये होगा की दिल्ली कितना जल्दी वापसी करती है।

राजस्थान के सामने वापसी करना इतना आसान नहीं होने वाला है क्योकि रॉयल्स अपने प्रचंड फॉर्म में चल रहे है। तो दिल्ली को उनकी जीत को भेदना होगा। तो आइये जानते वो तीन बल्लेबाज और गेंदबाज कौन हो सकते है जो दिल्ली के जीत में अपना योगदान दे सकते हैं।

RR VS DC Prediction: दिल्ली के इन तीन बल्लेबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

रन

डेविड वार्नर

164

5974

पृथ्वी शॉ

65

1607

मनीष पांडेय

160

3648

RR VS DC Prediction: दिल्ली के इन तीन गेंदबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

विकेट

मुस्ताफिजुर रहमान

46

46

अक्षर पटेल

124

102

कुलदीप यादव

61

62

अंत में ये कहना मुश्किल है की कौन इस मैच को जीत सकता है। लेकिन अगर पिछले रिकार्ड्स के हिसाब से देखा जाए तो दोनों टीमों ने अभी तक 26 मुकाबले खेले हैं। जिसमे से दोनों ने बराबर के 13-13 मैच अपने नाम किया है। तो ये कहना गलत नहीं होगा कि ये मैच रोमांचक होने वाला है। और इसमें राजस्थान रॉयल्स की टीम को जीतने के ज्यादा चान्सेस है।

अगर आपको आईपीएल 2023 की और भी जानकारी चाहिए तो आपको Yolo247 पे बने रहना होगा। क्योकि हम यहाँ आपको आईपीएल की हर प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराने वाले हैं।

RR VS DC Prediction FAQs:
1: राजस्थान रॉयल्स की टीम ने कितने आलराउंडर को ख़रीदा है ?
राजस्थान के पास कुल 5 आलराउंडर्स हैं जिसमे आर अश्विन,होल्डर,रियान पराग,आकाश वशीष्ठ और अब्दुल बसिथ शामिल हैं।

2: आईपीएल का पहला ख़िताब कब और किसने जीता था ?
आईपीएल का पहला ख़िताब राजस्थान रॉयल्स ने 2008 में जीता था।

3: आईपीएल 2023 के नीलामी में दिल्ली ने सबसे ज्यादा पैसा किस खिलाड़ी के लिए खर्च किये ?
मुकेश कुमार को दिल्ली कैपिटल्स ने सबसे महंगा 5.50 करोड़ रुपये में अपने टीम में शामिल किया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *