RR VS PBKS Prediction: पहला मुकाबला जीत चुकी राजस्थान और पंजाब आमने सामने

RR VS PBKS Prediction : आईपीएल सीजन 2023 का आगाज हो चुका है। सभी टीमों ने अपना पहला मुकाबला भी खेल लिया है। किसी को हार नसीब हुआ है तो किसी को जीत लेकिन 5 अप्रैल को जो मुकाबला होने वाला है उसमे दोनों ही टीमों ने इस सीजन का आगाज जीत के साथ किया है। एक तरफ राजस्थान रॉयल्स है तो दूसरी तरफ शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स।

ये मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 पे खेला जाएगा। इस मुकाबले का इंतजार इस लिए भी है क्रिकेट प्रशंसको को क्योकि दोनों ही टीमों ने इस सीजन का आगाज शानदार ढंग से किया है। 

RR VS PBKS Prediction: राजस्थान के ओपनर्स दे रहे हैं विस्फोटक शुरुआत 

पिछले सीजन के तरह इस सीजन भी राजस्थान के रॉयल्स ने शानदार शुरुआत किया है। अपने पहले ही मैच में ही राजस्थान के बल्लेबाजों ने इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया। रॉयल्स ने सीजन के अपने पहले मुकाबले में हैदराबाद के खिलाफ शानदार 20 ओवर में 205 रन बनाए जो इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर है। 

वही इस टीम के ओपनर यशसवी जायसवाल और जोस बटलर ने शानदार शुरुआत दी है। राजस्थान को खेलता देख ऐसा लग रहा जैसे इस टीम ने पिछला साल जहा से छोड़ा है वही से इस सीजन में शुरुआत किया है। तो आइये जानते है की इस टीम के मुख्य तीन गेंदबाज और बैटर कौन-कौन हो सकता है। 

RR VS PBKS Prediction : राजस्थान के इन तीन बल्लेबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

रन

संजू सैमसन

135

3581

जोस बटलर

83

2885

यशसवी जायसवाल

24

601

RR VS PBKS Prediction:  राजस्थान के इन गेंदबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

विकेट

युजवेन्द्र चहल

132

170

रविचंद्रन अश्विन

185

158

ट्रेंट बोल्ट

79

94

RR VS PBKS Prediction: इस बार मजबूत दिख रही पंजाब किंग्स 


पंजाब किंग्स एक ऐसी टीम है जिसने अभी तक एक भी ट्रॉफी नहीं जीता है।और उसपे ट्रॉफी जीतने का दबाव भी है। लेकिन जिस तरह से इस  सीजन की शुरुआत इस टीम ने किया है उस से तो यही लगता है की पंजाब किंग्स शिखर धवन के कप्तानी में बेहतर नजर आ रही है। अपने पहले  मुकाबले में इस टीम ने केकेआर जैसी मजबूत टीम को शिकस्त देकर अपने इरादे साफ़ जाहिर कर दिए है।

पहले मैच में भानुका राजपक्षे ने शानदार 50 रनो की पारी खेली थी। राजपक्षे से आगे के मैचों के लिए उम्मीदे और भी बढ़ गई है। वही कप्तान शिखर धवन भी शानदार  फॉर्म में चल रहे हैं। तो आइये जानते है की इस टीम के मुख्य तीन गेंदबाज और बैटर कौन-कौन हो सकता है। 

RR VS PBKS Prediction : पंजाब के इन तीन बल्लेबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

रन

शिखर धवन

207

6284

भानुका राजपक्षे

10

256

लियाम लिविंगस्टोन

23

549

RR VS PBKS Prediction:  पंजाब के इन गेंदबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

विकेट

कगिसो रबाडा

63

99

अर्शदीप सिंह

38

43

राहुल चाहर

56

58

अंत में आपको बताते चले की ये बताना की कौन सी टीम विजेता बनेगी ये आसान नहीं है लेकिन अगर पिछली रिकार्ड्स को देखा जाए तो कहीं ना कहीं राजस्थान रॉयल्स पंजाब किंग्स पे भारी है क्योकि अभी तक दोनों के बीच 24 मुकाबले खेले गए हैं जिसमे से की राजस्थान रॉयल्स ने 14 मुकाबले जीते है और पंजाब किंग्स को 10 में जीत हासिल हुई है। अगर आपको आईपीएल 2023 की और भी जानकारी चाहिए तो आपको Yolo247 पे बने रहना होगा। क्योकि हम यहाँ आपको आईपीएल की हर प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराने वाले हैं।

RR VS PBKS Prediction FAQs: 

1: पहले किस नाम से जानी जाती थी पंजाब किंग्स ?

पंजाब किंग्स पहले किंग्स इलेवन पंजाब के नाम से जाने जाती थी। 

2: आईपीएल 2023 में सबसे महंगा खिलाड़ी किस टीम ने ख़रीदा है?

आईपीएल 2023 में सबसे महंगे खिलाड़ी सैम करन रहें है जिन्हें पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ में अपने टीम में शामिल किया है।

3: पंजाब और राजस्थान के बीच कितने मुकाबले हुए हैं और कौन कितना जीता है। 

दोनों ही टीमों के बीच कुल 24 मुकाबले खेले गए है जिसमे पंजाब ने 10 और राजस्थान ने 14 जीते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *