अब तक का सवाई मानसिंह स्टेडियम का आईपीएल रिकॉर्ड

सवाई मानसिंह स्टेडियम आईपीएल रिकॉर्ड (Sawai Mansingh Stadium IPL Record) : जयपुर का सवाई मानसिंह स्टेडियम एक शानदार स्टेडियम माना जाता है। यहाँ कई अंतराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं जिसमे वनडे साहित टी-20 के मैच भी शामिल है। लेकिन आईपीएल में यहाँ एक अलग ही रोमांच देखने को मिलता है। राजस्थान रॉयल्स का ये होम ग्राउंड माना जाता है। और इस स्टेडियम में इस टीम को हरा पाना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होता है।

आज इस लेख में इसी मैदान के आईपीएल इतिहास के बारे में जानने का प्रयास करेंगे और समझेंगे कब कौन सा खिलाड़ी इस मैदान के लिए बेहतरीन साबित हुआ है। यहाँ सबसे ज्यादा आईपीएल में विकेट लेने वाले गेंदबाज और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज के बारे में भी जानने का प्रयास करेंगे।

सवाई मानसिंह स्टेडियम आईपीएल रिकॉर्ड

1:- सवाई मानसिंह स्टेडियम एक ऐतिहासिक मैदान के साथ-साथ राजस्थान रॉयल्स का घरेलू मैदान भी है।

2:- इस मैदान पर राजस्थान रॉयल्स का शानदार प्रदर्शन तो रहा ही है बल्कि यहाँ इस टीम को हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं रहा है।

3:- सवाई मानसिंह स्टेडियम में आईपीएल का पहला मुकाबला 21 अप्रैल 2008 को खेला गया था। जब राजस्थान रॉयल्स के सामने पंजाब किंग्स की टीम थी। उस मैच में राजस्थान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पंजाब किंग्स को 6 विकेट से शिकस्त दिया था।

सवाई मानसिंह स्टेडियम में सर्वश्रेष्ठ रन और बेहतरीन गेंदबाजी

  • सवाई मानसिंह स्टेडियम में अजिंक्य रहाणे के नाम एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की टीम के तरफ से खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार 105 नाबाद रन बनाए थे।
  • वही गेंदबाजी में राजस्थान रॉयल्स के तरफ से खेलते हुए सोहेल तनवीर ने 14 रन देकर 6 विकेट लिए थे। सामने टीम थी चेन्नई सुपर किंग्स।

सवाई मानसिंह स्टेडियम का आईपीएल में सर्वोच्च स्कोर

तारीख

टीम

स्कोर

विरुद्ध

इनिंग

7 मई 2023

सनराइजर्स हैदराबाद

217/6

राजस्थान रॉयल्स

2

7 मई 2023

राजस्थान रॉयल्स

214/2

सनराइजर्स हैदराबाद

1

27 अप्रैल 2023

राजस्थान रॉयल्स

202/5

चेन्नई सुपर किंग्स

1

17 मई 2008

राजस्थान रॉयल्स

197/1

आरसीबी

1

17 अप्रैल 2012

राजस्थान रॉयल्स

197/5

डेक्केन चार्जर

2


सवाई मानसिंह स्टेडियम का आईपीएल में सबसे कम स्कोर

तारीख

टीम

स्कोर

विरुद्ध

14 मई 2023

राजस्थान रॉयल्स

59

आरसीबी

11 अप्रैल 2018

दिल्ली कैपिटल्स

60/4

आरआर

17 अप्रैल 2013

मुंबई इंडियंस

92

आरआर

29 अप्रैल 2011

मुंबई इंडियंस

94/8

आरआर

4 मई 2008

चेन्नई सुपर किंग्स

109

आरआर


सवाई मानसिंह स्टेडियम में सर्वाधिक स्कोरर

खिलाड़ी

मैच

रन

शतक

अर्धशतक

सर्वश्रेष्ठ रन

अजिंक्य रहाणे

37

1115

1

7

105*

शेन वॉटसन

38

75

0

5

98*

राहुल द्रविड़

25

735

0

5

75*

जोस बटलर

16

615

0

5

95*

संजू सैमसन

23

599

0

4

82*


सवाई मानसिंह स्टेडियम में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

खिलाड़ी

मैच

विकेट

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

सिद्धार्थ त्रिवेदी

32

36

3/19

शेन वार्न

17

20

3/16

शेन वाटसन

30

19

3/22

केके कूपर

9

17

4/26

एस गोपाल

11

15

4/16

सवाई मानसिंह स्टेडियम आईपीएल रिकॉर्ड पर समापन विचार

सवाई मानसिंह स्टेडियम आईपीएल रिकॉर्ड (Sawai Mansingh Stadium IPL Record) अब तक का कैसा रहा है इसकी पूरी जानकारी आपको इस लेख में दी गई है। इसमें हर उस रिकॉर्ड पर प्रकाश डाला गया है जिसके लिए क्रिकेट को लोग देखना और खेलना पसंद करते हैं। साथ ही में कई ऐसी महत्वपूर्ण जानकारी भी दी गई है जो शायद ही आपको इसके पहले पता हो। ऐसी और भी तमाम जानकारी के लिए आप Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स पढ़ सकते हैं।

सवाई मानसिंह स्टेडियम आईपीएल रिकॉर्ड (Sawai Mansingh Stadium IPL Record) FAQs :

सवाई मानसिंह स्टेडियम में पांच विकेट लेने वाले गेंदबाजों में सोहेल तनवीर और जेम्स फॉकनर का नाम शामिल है।

 

आईपीएल में सवाई मानसिंह स्टेडियम में अब तक अजिंक्य रहाणे द्वारा मात्र एक शतक लगाया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *