आईपीएल 2024 ऑक्शन के बाद कैसी दिखती है सनराइजर्स हैदराबाद

आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL 2024 Auction) : आईपीएल के नीलामी में 34 करोड़ रुपये के साथ उत्तरी सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन का दूसरा सबसे महंगा खिलाड़ी अपनी टीम में शामिल किया है। इस टीम का प्रदर्शन पिछले साल औसत रहा था। इस बार टीम ने बड़ा दांव खेला है ऑस्ट्रेलिया के वनडे और टेस्ट के कप्तान पैट कमिंस को अपनी टीम में शामिल करके।

पैट कमिंस के लिए हैदराबाद ने 20 करोड़ से भी ज्यादा पैसे लुटा दिए और अंदाजा लगाया जा रहा है की इस खिलाड़ी को कप्तानी भी सौपी जाएगी। आईपीएल की नीलामी ख़त्म हो चुकी है और पूरी टीमें तैयार हैं। लेकिन यहाँ हम इस लेख के माध्यम से आपको बताने वाले हैं की सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस सीजन के लिए कैसी है और किन-किन खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। तो आइये इस टीम के बारे में विस्तार से जानने का प्रयास करते हैं। 

आईपीएल 2024 ऑक्शन में हैदराबाद का छह खिलाड़ियों पर दांव 

1:- ऑस्ट्रेलिया को वनडे वर्ल्ड कप दिलाने वाले पैट कमिंस के बारे में किसी ने नहीं सोचा था की आईपीएल के नीलामी में उनकी कीमत इतनी ज्यादा रहने वाली है। इस समय बहुत कम ही देखा जाता है की वो टी-20 का हिस्सा रहते हों। लेकिन हैदराबाद ने सबको चौकाते हुए इस खिलाड़ी पर 20.5 करोड़ रुपये खर्च किये। 

कमिंस ऐसे मझे हुए खिलाड़ी हैं जो जरूरत पड़ने पर फटाफट रन भी बना के टीम को देते हैं और जब गेंद से विकेट की जरूरत होती है तो विकेट निकाल कर देते हैं। यही वजह भी रहा की हैदराबाद ने उनपे इतना विश्वास जताया है।

2:- ऑस्ट्रेलिया का ही एक और खिलाड़ी जो वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत के सामने डट गया था। बात हो रही है ट्रेविस हेड की,जो वर्ल्ड कप फाइनल के नायक रहे थे। पहले से ही अंदाजा था की आईपीएल नीलामी में उनपे पैसो की बारिश हो सकती है और ऑक्शन में हुआ भी वही। हैदराबाद की टीम ने ट्रेविस हेड को 6.8 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। हेड के लिए काफी देर तक चेन्नई ने भी बिड किया था लेकिन हैदराबाद ने बाजी मार लिया।

3:- श्रीलंका के बेहतरीन ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा को हैदराबाद ने नीलामी में 1.5 करोड़ रुपये में ख़रीदा। हसरंगा काफी समय से क्रिकेट से अपनी चोट के वजह से दूर हैं। पिछले साल भी प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था जिसके बाद उनकी पिछली आईपीएल टीम ने रिलीज कर दिया था। लेकिन हैदराबाद ने उनपे विश्वास जताया और अपनी टीम में शामिल किया है।

4:- भारत के तेज गेंदबाज और टीम इंडिया से बाहर चल रहे जयदेव उनादकट को भी सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम में शामिल किया है। हैदराबाद ने उनके लिए 1.6 करोड़ रुपये खर्च किये हैं। उनादकट के प्रदर्शन में भी पिछले साल गिरावट देखा गया था। जिसका नतीजा रहा की उन्हें उनकी पिछली आईपीएल टीम ने रिलीज कर दिया था। लेकिन हैदराबाद ने उनपर विश्वास जताया है।

5:- आकाश सिंह और झाथवेध सुब्रमण्यम को भी हैदराबाद ने अपनी टीम में जगह दिया है। उन दोनों को ही 20-20 लाख रूपये में हैदराबाद ने अपनी टीम में जगह दी है। अगर इन दोनों को किसी मैच में खेलने का मौका मिला तो निश्चित ही इनका आत्मविश्वास बढ़ेगा।

आईपीएल 2024 ऑक्शन से पहले हैदराबाद के रिटेन खिलाड़ी

बल्लेबाज– मयंक अग्रवाल,अभिषेक शर्मा,अनमोलप्रीत सिंह,एडेन मार्कराम,राहुल त्रिपाठी,ग्लेन फिलिप्स,अब्दुल समद,हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर) और उपेंद्र यादव (विकेटकीपर)

गेंदबाजभुवनेश्वर कुमार,फजलहक फारूकी,टी नटराजन,उमरान मलिक,वानिंदु हसरंगा और मयंक मारकंडे

ऑलराउंडर– मार्को यानसेन,वाशिंगटन सुंदर,सनवीर सिंह,नीतीश कुमार रेड्डी और शाहबाज अहमद

आईपीएल 2024 ऑक्शन के बाद हैदराबाद की पूरी टीम

किस खिलाड़ी का क्या रोल है,उसके साथ हैदराबाद की पूरी टीम

सलामी बल्लेबाज

ट्रेविस हेड, मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा और अनमोलप्रीत सिंह

मध्य क्रम

एडेन मार्कराम,राहुल त्रिपाठी,ग्लेन फिलिप्स और अब्दुल समद

विकेटकीपर

हेनरिक क्लासेन और उपेंद्र यादव

ऑलराउंडर

मार्को यानसेन,वाशिंगटन सुंदर,सनवीर सिंह,नीतीश कुमार रेड्डी और शाहबाज अहमद

तेज गेंदबाज

पैट कमिंस,भुवनेश्वर कुमार,फजलहक फारूकी,टी नटराजन,उमरान मलिक,जयदेव उनादकट और आकाश सिंह

स्पिनर

वानिंदु हसरंगा,मयंक मारकंडे और जे सुब्रमण्यन

आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL 2024 Auction) पर अंतिम विचार

संभवतः आपको आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL 2024 Auction) के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम कैसी दिख रही है इसके बारे में पूरी जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से दे दी गई है। साथ ही आपको चलते-चलते ये भी बता दे की संभावित ग्यारह कैसा हो सकता है हैदराबाद का। ट्रेविस हेड,राहुल त्रिपाठी,एडेन मार्करम,हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर),वाशिंगटन सुंदर,अब्दुल समद,पैट कमिंस,भुवनेश्वर कुमार,मयंक मारकंडे,टी नटराजन और उमरान मलिक को मौका मिल सकता है। 

अगर आपको आईपीएल से सम्बंधित बाकी की टीमों के बारे में जानना है तो Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स के माध्यम से जान सकते हैं। यहाँ आपको अन्य कई खेलो के बारे में भी जानने को मिलेगा।

आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL 2024 Auction) FAQs :

1 आईपीएल ऑक्शन 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद ने सबसे ज्यादा पैसे किस खिलाड़ी पर लुटाए ?

सनराइजर्स हैदराबाद ने नीलामी में पैट कमिंस के लिए 20.5 करोड़ रुपये लुटाए जो दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे।

अभी तक एडेन मार्करम को ही कप्तान माना जा रहा है। अधिकारिक घोषणा नही किया गया है।

Please rate the Article
Rating 0

Your page rank: 😀

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get Your ID !