MI VS SRH prediction : हैदराबाद को हरा प्लेऑफ में पहुंचना चाहेगी मुंबई इंडियंस

MI VS SRH prediction : मुंबई इंडियंस अपना आखरी लीग मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलने उतरेगी अपने घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में। ये मुकाबला 21 मई को दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। हैदराबाद के लिए तो ये मुकाबला उतना कुछ खास नहीं है।

लेकिन अगर मुंबई इंडियंस के दृष्टिकोण से देखा जाए तो प्लेऑफ के लिए राह आसान करने वाला है मैच साबित होने वाला है। तो किसी भी हाल में मुंबई की पलटन इस मुकाबले को जीतना चाहेगी।

MI VS SRH prediction : मुंबई इंडियंस को जीतना ही होगा मुकाबला

मुंबई अपना आखरी मुकाबला लखनऊ से हार गई थी जिसके वजह से उसका प्लेऑफ में पहुंचना अभी भी तय नहीं हो पाया है। अगर वो हैदराबाद को हरा देते है तो निश्चित ही उन्हें प्लेऑफ में खेलने का मौका मिल सकता है। लेकिन उन्हें आरसीबी के भी रिजल्ट पे आश्रित होना होगा। अगर मुंबई की बल्लेबाजी की बात करें तो पूरी  बल्लेबाजी कहीं ना कहीं सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन के इर्द गिर्द घूमती नजर आएगी।

अगर ये दो बल्लेबाज रन नहीं बनाते है तो फिर मुंबई के लिए कोई भी मैच आसान नहीं होता। कप्तान रोहित शर्मा पूरी तरह से इस टूर्नामेंट में फ्लॉप साबित हुए हैं। गेंदबाजी में पियूष चावला की घूमती गेंदों ने विरोधी टीमों को परेशान कर रखा है। तो आइये मुंबई के शानदार बल्लेबाज और गेंदबाज पर नजर घुमाते हैं।

MI VS SRH prediction : मुंबई के इन तीन बल्लेबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

रन

रोहित शर्मा

240

6136

सूर्यकुमार यादव

136

3130

तिलक वर्मा

23

671

MI VS SRH prediction : मुंबई के इन तीन गेंदबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

विकेट

पियूष चावला

178

177

जेसन बेहरेंडॉर्फ

14

19

अरशद खान

06

05

MI VS SRH prediction : हैदराबाद के पास आखरी पायदान से बचने की लड़ाई

सनराइजर्स हैदराबाद का इस सीजन में कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा है और टीम लगातार मैच हारती आई है। यही एक कारण रहा है की टीम आज आखरी पायदान पे है। टीम ने इस सीजन में खेले अपने 13 मैचों में से मात्र 4 मैच ही जीत पाई है और बाकि के 8 मैचों में उसे हार झेलना पड़ा है। 
इस से समझा जा सकता है की टीम ने कितना ख़राब प्रदर्शन किया है अच्छे खिलाड़ियों के रहने के बाद भी। अगर टीम मुंबई से जीत जाती है तो निश्चित ही मुंबई का खेल पलट जाएगा। तो आइए हैदराबाद के शानदार बल्लेबाज और गेंदबाज पर नजर घुमाते हैं।

MI VS SRH prediction : हैदराबाद के इन तीन बल्लेबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

रन

मयंक अग्रवाल

122

2514

राहुल त्रिपाठी

88

2056

 

हेनरिक क्लासेन

17

392

MI VS SRH prediction : हैदराबाद के इन तीन गेंदबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

विकेट

भुवनेश्वर कुमार

158

168

टी नटराजन

46

47

उमरान मलिक

24

29

वैसे रिकार्ड्स के अनुसार देखा जाए तो दोनों टीम के बीच कुछ खास फर्क नहीं है क्योकि दोनों के बीच अभी तक 19 मुकाबले हुए है जिसमे मुंबई के नाम 10 रहा है तो 09 हैदराबाद के नाम रहा है। लेकिन मुंबई का इस सीजन में हैदराबाद से अच्छा प्रदर्शन रहा है। तो आंकड़ों के हिसाब से तो मुकाबला रोमांचक नजर आता है। लेकिन अब देखना ये होगा कि कौन सी टीम इस मैच को अपने नाम करती है। 

अगर आपको आईपीएल 2023 की और भी जानकारी चाहिए तो आपको योलो 247 (Yolo247) पे बने रहना होगा। क्योकि हम यहाँ आपको आईपीएल की हर प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराने वाले हैं।
MI VS SRH prediction FAQs :
1: मुंबई इंडियंस के तरफ से किस गेंदबाज ने सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किया है इस सीजन में ?
मुंबई के तरफ से पियूष चावला ने सबसे ज्यादा 13 मैचों में 20 विकेट अपने नाम किया है।

2: सनराइजर्स हैदराबाद के तरफ से किस गेंदबाज ने सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किया है इस सीजन में ?
हैदराबाद के तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा 12 मैचों में 14 विकेट अपने नाम किया है। 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *