SRH VS RR 2023: रॉयल्स के सामने हैदराबाद,कौन बनेगा विजेता?

SRH VS RR 2023 : आईपीएल 2023 के अपने पहले मुकाबले के लिए सनराइज़र्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स पूरी तरह से तैयार है। ये मुकाबला 2 अप्रैल को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय  स्टेडियम में शाम 3:30 बजे खेला जाएगा। एक तरफ पिछले साल अच्छा प्रदर्शन करके फाइनल खेलने वाली राजस्थान के रॉयल्स होंगे तो दूसरी तरफ पिछले साल कुछ खास ना कर पाने वाली सनराइज़र्स हैदराबाद होगी। इस बार हैदराबाद की टीम ने काफी बदलाव किया है और मजबूत भी दिख रही है। अब देखना ये होगा कि कैसे राजस्थान की टीम खेलती है। 

SRH VS RR 2023 : पिछले सीजन अच्छा नहीं कर पाई थी हैदराबाद

सनराइज़र्स हैदराबाद के पास अच्छे खिलाड़ी होने के बाद भी वैसा प्रदर्शन नहीं रहा था जैसा की उस टीम से उसके फैंस चाहते है। लेकिन पिछली हार से काफी कुछ सीखने के बाद इस टीम ने इस साल अपनी टीम में काफी कुछ बदलाव किया है। कप्तान से लेकर पूरी टीम ही नई हो चुकी है कुछ खिलाड़ियों को छोड़ कर। तो इस सीजन का पहला ही मुकाबला हैदराबाद का पिछले साल कप से चुक जाने वाली राजस्थान से है। मतलब साफ़ है की हैदराबाद के लिए चुनौती कम नहीं है। तो आइये जानते है की इस टीम के मुख्य तीन गेंदबाज और बैटर कौन-कौन हो सकता है। 

SRH VS RR 2023 : हैदराबाद के इन तीन बल्लेबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

रन

ऐडन मार्करम

20

527

राहुल त्रिपाठी

76

1798

मयंक अग्रवाल

113

2327

SRH VS RR 2023 : हैदराबाद के इन गेंदबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

विकेट

उमरान मलिक

17

24

भुवनेश्वर कुमार

146

154

टी नटराजन

35

38

SRH VS RR 2023 : राजस्थान रॉयल्स के पास एक से बढ़ के एक खिलाड़ी

राजस्थान रॉयल्स की टीम को अगर देखा जाए तो ये टीम पूरी तरह से सितारों से सजी हुई टीम है। और सबसे बड़ी बात की राजस्थान के पास एक ऐसा युवा कप्तान है जो खुद एक विस्फोटक बल्लेबाज है। तो वही अच्छी शुरुआत देने के लिए टीम के पास जोस बटलर के रूम में एक अच्छा ओपनर है। कुल मिला कर जब टीम हैदराबाद के खिलाफ उसी के घर में उतरेगी तो कही ना कही दबाव हैदराबाद पे ही रहने वाला है। तो आइये जानते है की इस टीम के मुख्य तीन गेंदबाज और बैटर कौन-कौन हो सकता है। 
SRH VS RR 2023 : राजस्थान के इन तीन बल्लेबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

रन

संजू सैमसन

138

3526

जोस बटलर

82

2831

देवदत्त पडिक्कल

46

1260

SRH VS RR 2023 : राजस्थान के इन गेंदबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

विकेट

युजवेन्द्र चहल

131

166

रविचंद्रन अश्विन

184

157

ट्रेंट बोल्ट

78

92

वही अगर बात की जाए की ये मुकाबला कौन जीतने वाला है तो दोनों ही टीमों का पिछला रिकॉर्ड बराबर रहा है। दोनों ही टीमों के बीच 16 मुकाबले खेले गए है जिसमे से की दोनों ने ही 8-8 मुकाबले अपने नाम किया है। तो ये कहना आसान नहीं की कौन जीतने वाला है। अगर आपको आईपीएल 2023 की और भी जानकारी चाहिए तो आपको Yolo247 पे बने रहना होगा। क्योकि हम यहाँ आपको आईपीएल की हर प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराने वाले हैं।

SRH VS RR 2023 FAQs : 

1: राजस्थान रॉयल्स की टीम के पास कितने आलराउंडर हैं ?
राजस्थान के पास कुल 5 आलराउंडर्स हैं जिसमे आर अश्विन,होल्डर,रियान पराग,आकाश वशीष्ठ और अब्दुल बसिथ शामिल हैं। 

2: सनराइजर्स हैदराबाद का पिछला सीजन किस स्थान पर ख़त्म हुआ था ?
सनराइजर्स हैदराबाद ने 2022 में अपना सफर आठवे स्थान पर ख़त्म किया था। 

3: पिछले सीजन में हैदराबाद के तरफ से किस गेंदबाज ने सबसे ज्यादा विकेट लिया था ?
पिछले साल उमरान मलिक ने सबसे ज्यादा 14 मैचों में 22 विकेट अपने नाम किया था। 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *