आईपीएल 2024 ऑक्शन में रहा ये पांच सरप्राइज

आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL 2024 Auction) : आईपीएल में कभी-कभी कुछ ऐसा होता है जिसको सुनकर और देखकर विश्वास नहीं होता है। लेकिन उसे अंत में मानना ही पड़ता है। ऐसा ही कुछ हुआ है आईपीएल के 17वें सीजन में। पहली बार ऑक्शन का आयोजन देश से बाहर किया गया था। और मिनी ऑक्शन को भी दुबई में भव्य तरह से किया गया।

इस बीच ऑक्शन में 77 खिलाड़ी ख़रीदे जाने थे लेकिन 230.45 करोड़ रुपए में 72 खिलाड़ी ही 10 टीमों द्वारा ख़रीदे गए। इसमें से कुछ टीमों का स्लॉट भी खाली रह गया। जो वो बाद में भी आईपीएल के दौरान भर सकते हैं। ऐसा कई बार देखा जाता है की जो खिलाड़ी ऑक्शन में अनसोल्ड रहता है उसे किसी टीम द्वारा बाद में बुलाया जाता है और वो बाद में आकर कमाल कर देता है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण क्रिस गेल थे जब उन्हें आरसीबी ने शामिल किया था।

यहाँ हम इस लेख में ऐसे ही कुछ ऑक्शन से सम्बंधित सरप्राइज के बारे में बात करने वाले हैं। हम अपने लेख में ऐसा कुछ ले आते हैं जो आपके जानकारी के दृष्टिकोण से लाभदायक साबित हो। तो बिना देर किये हम इसको विस्तार देने की कोशिश करते हैं।

आईपीएल 2024 ऑक्शन में पांच बड़े सरप्राइज

1:- डेरिल मिचेल- न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल से किसी ने उम्मीद नहीं जताई थी की वो आईपीएल सीजन 2024 के इतने बड़े सरप्राइस साबित हो जायेंगे। इस से पहले जब वो 2022 में राजस्थान के लिए खेल रहे थे तब उन्हें मात्र दो मैच खेलने का ही मौका मिला था और वो पूरी तरह से असफल रहे थे। लेकिन जब नवम्बर के महीने में भारत में वर्ल्ड कप खेला जा रहा था तब न्यूजीलैंड के इस ऑलराउंडर ने कई शानदार पारी खेली और विकेट भी लिए।

अब इतना अच्छा प्रदर्शन रहने की बाद आईपीएल में अच्छा-खासा पैसा तो मिलना ही था। लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स ने डेरिल मिचेल के लिए 14 करोड़ खर्च कर दिए जो सबसे बड़ा सरप्राइज रहा।

2:- वनिंदू हसरंगा- श्रीलंका के वनिंदू हसरंगा कई महीनो से क्रिकेट से दूर है और उसकी वजह है उनकी चोट। हसरंगा भारत में खेले गए वर्ल्ड कप में भी चोट के वजह से नहीं खेल पाए थे। पिछले साल 10.75 करोड़ में बिकने वाला खिलाड़ी इस सीजन मात्र 1.5 करोड़ रूपये में बिक गए। कहीं ना कहीं क्रिकेट से उनका दूर रहना आईपीएल की टीमों के नजर में था जिसका नतीजा रहा की हैदराबाद ने उन्हें उनके बेस प्राइस में अपनी टीम में शामिल कर लिया। ये आईपीएल ऑक्शन का दूसरा सबसे बड़ा सरप्राइज था।

3:- रचिन रवींद्र- आईपीएल ऑक्शन जब नहीं हुआ था तब सबसे ज्यादा किसी खिलाड़ी की बात हो रही थी तो उसमे न्यूजीलैंड के उबरते हुए खिलाड़ी रचिन रवींद्र का नाम सबसे ज्यादा लिया जा रहा था। जिसका सबसे बड़ा कारण था वनडे विश्व कप में खेली गई उनकी शानदार पारी। लेकिन आईपीएल ऑक्शन में ठीक उसके उलट हुआ।

चेन्नई सुपर किंग्स को उनको अपनी टीम में शामिल करने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करना पड़ा और मात्र 1.6 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल कर लिया। कीवी ऑलराउंडर का आईपीएल में बेस प्राइस मात्र 50 लाख था और कयास ऐसा भी लगाया जा रहा था की वो आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी भी बन सकते हैं लेकिन उन्हें चेन्नई ने मात्र 1.6 करोड़ रुपए में खरीद लिया। जो किसी सरप्राइज से कम नहीं था।

4:- स्पेंसर जॉनसन- इस खिलाड़ी के बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे। क्योकि ऑस्ट्रेलिया के लिए मात्र दो टी-20 खेलने वाले स्पेंसर जॉनसन को भी उम्मीद नहीं होगा की वो आईपीएल में इतने बड़े रकम में किसी टीम द्वारा ख़रीदे जायेंगे। जॉनसन का बिग-बैश लीग में अच्छा प्रदर्शन रहा है लेकिन उनके लिए टीमों ने अच्छा-खासा बिड लगाया और वो भी किसी सरप्राइस से कम नहीं थे जब उन्हें गुजरात टाइटंस ने 10 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया। 

5:- स्टीव स्मिथ- इस बात को पचा पाना मुश्किल है की भारत में हर बार अच्छा  प्रदर्शन करने वाले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ इस बार ऑक्शन में अनसोल्ड रहे। स्टीव स्मिथ का प्रदर्शन आईपीएल में भी ख़राब नहीं रहा है बाल्की औसत रहा है और वो  भारत के पिचो पर अच्छा खेलते हैं। लेकिन जब वो अनसोल्ड हुए तो ये सबसे बड़ा सरप्राइस रहा पूरे ऑक्शन का।

आईपीएल 2024 ऑक्शन में भारतीयों का सरप्राइस

  • आईपीएल ऑक्शन से पहले शायद ही कोई जानता हो समीर रिजवी के बारे में। लेकिन उनके लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने 8 करोड़ की मोटी रकम खर्च किया है।
  • पिछले साल रिंकू सिंह से लगातार पांच छक्का खाने वाले यश दयाल के लिए आरसीबी ने 5 करोड़ रुपए खर्च कर डाले।
  • कुमार कुशाग्र जिसके बारे में कम लोग ही जानते हैं उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 7 करोड़ से भी  ज्यादा में ख़रीदा है।

आईपीएल 2024 ऑक्शन सरप्राइस से रहा भरा

क्रिकेट में जब तक कुछ ऐसा ना देखने को मिले जो सरप्राइस हो तब तक क्रिकेट प्रेमियों को मजा नहीं आता है। सोचिये जब ऑक्शन में इतने सारे सरप्राइस देखने को मिला है तो जब आईपीएल शुरू होगा तब क्रिकेट का खुमार कहा होगा। इसी लिए आईपीएल से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए आप Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स पढ़ सकते हैं।

आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL 2024 Auction) FAQs :


1: आईपीएल ऑक्शन 2024 में सबसे चौकाने वाला क्या रहा ?

ऑक्शन 2024 में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ का अनसोल्ड रहना सबसे चौकाने वाला रहा।

समीर रिजवी जैसे युवा बल्लेबाज को चेन्नई द्वारा 8 करोड़ से भी ज्यादा रूपये मिलना।


Please rate the Article
Rating 0

Your page rank: 😀

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get Your ID !