टी 20 रैंकिंग के गेंदबाज,जो हैं बल्लेबाजों के लिए खतरनाक

टी 20 रैंकिंग के गेंदबाज (T20 Ranking Bowlers) : टी-20 एक ऐसा फॉर्मेट है जहा बल्लेबाजों का खूब बोलबाला देखा जाता है लेकिन अगर एक अच्छा गेंदबाज हो और वो फॉर्म मे हो तो निश्चित ही बड़े से बड़े बल्लेबाज का विकेट निकाल सकता है। टी-20 में अक्सर देखा जाता है की बल्लेबाज ज्यादातर फटाफट रन बनाने के चक्कर में आउट होता है लेकिन इसका भी श्रेय गेंदबाज को ही जाता है।

अगर इस फॉर्मेट में गेंदबाज रन भी बचा ले जाता है तो कहा जाता है की वो एक बेहतरीन गेंदबाज है। क्योकि अगर गेंदबाज रन नहीं देखा तो निश्चित तौर पर बल्लेबाज दबाव में आएगा और वो बड़े शॉर्ट्स के लिए जाएगा जहा उसका आउट होने का खतरा रहता है। टी-20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट का सबसे छोटा फॉर्मेट है जहा बल्लेबाज के पास बहुत कम समय होता है खुद को साबित करने के लिए।

आज हम इस लेख में बताएँगे की टी-20 में वो कौन-कौन से गेंदबाज है जो इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और अपने करियर के शीर्ष रैंकिंग पर काबिज हैं। टी-20 वर्ल्ड कप शुरू होने में चंद दिन बाकी हैं लेकिन उसके पहले ये जानना जरूरी है की वो कौन-कौन से गेंदबाज है जो शीर्ष रैंकिंग पर हैं और शुरू होने वाले वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं।

Read More:-टी-20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज

टी 20 रैंकिंग के गेंदबाज : टॉप 10 में दो भारतीय शामिल

1:- टी-20 के शीर्ष 10 रैंकिंग में मात्र दो भारतीय गेंदबाजों का नाम शामिल है। लेकिन ये नहीं भूलना होगा की टी-20 के शीर्ष रैंक पर भारतीय टीम ही है।

2:- अक्षर पटेल वो पहले गेंदबाज हैं जो भारत के तरफ से पहले और विश्व में चौथे स्थान पर काबिज हैं।

3:- रवि विश्नोई भारत के दूसरे गेंदबाज हैं जो आईसीसी टी-20 के रैंकिंग में विश्व के छठवे नंबर के गेंदबाज है।

4:- ऐसा बहुत कम देखा जाता है की टी-20 में जसप्रीत बुमराह को मौका दिया जाता है क्योकि अक्सर उनसे इस फॉर्मेट में आराम दे दिया जाता है।

5:- अर्शदीप सिंह बुमराह के जगह में इस फॉर्मेट में खेलते हैं और अभी फ़िलहाल उनका रैंक इस फॉर्मेट में 20वा है।

टी 20 रैंकिंग के गेंदबाज में स्पिनर्स का जलवा

टी-20 के शीर्ष पांच रैंकिंग में आपको स्पिनर्स का नाम देखने को मिलेगा।

शुरुआत ही इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशीद से होता है। जो अभी टी20 रैंकिंग में नंबर एक स्थान पर काबिज हैं।

श्रीलंका के वनिंदु हसरंगा दो,वेस्टइंडीज के अकील होसिन तीसरे,भारत के अक्षर पटेल चौथे और श्रीलंका के महेश दीक्षाना पांचवे स्थान पर काबिज है। ये सभी स्पिनर्स ही हैं।

टी 20 रैंकिंग के गेंदबाज : शीर्ष 10 रैंक के गेंदबाज

गेंदबाज

देश

रेटिंग

आदिल रशीद

इंग्लैंड

723 

वनिंदु हसरंगा

श्रीलंका

687 

अकील होसिन

वेस्टइंडीज

664

अक्षर पटेल

भारत

660

महेश दीक्षाना

श्रीलंका

659

रवि विश्नोई

भारत

659

जोस हैज़लवूड

ऑस्ट्रेलिया

654 

तबरेज़ शम्सी

दक्षिण अफ्रीका

654 

राशिद खान

अफगानिस्तान

645 

रीस टॉपले

इंग्लैंड

643


टी 20 रैंकिंग के गेंदबाज पर आखरी विचार

टी 20 रैंकिंग के गेंदबाज (T20 Ranking Bowlers) में कौन सा गेंदबाज किस स्थान पर है इसके बारे में पूरी जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से दे दी गई है। साथ ही एक अहम जानकारी ये भी बताया गया है की शीर्ष पांच में सिर्फ स्पिनर्स का ही दबदबा है और उसमे कौन-कौन से गेंदबाज शामिल हैं। उसके बारे में भी विस्तार से समझाया गया है।

अगर ऐसी कोई और भी जानकारी को जानना चाहते हैं तो बेझिझक आप Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स के माध्यम से वो जानकारी ले सकते हैं। क्योकि यहाँ ना सिर्फ क्रिकेट सम्बंधित जानकारी ही मिलता है बल्कि उसके आलावा कई अन्य खेल के बारे में भी विस्तार और आसान भाषा में बताया गया है। तो किसी भी जानकारी के लिए Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स पढ़िए।

टी 20 रैंकिंग के गेंदबाज (T20 Ranking Bowlers) FAQs :

टी-20 रैंकिंग के शीर्ष 10 में भारत के दो गेंदबाज शामिल है जिसमे अक्षर पटेल चौथे और रवि विश्नोई छठवे स्थान पर काबिज हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *