टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा चौका लगाने वाला बल्लेबाज

टी20 विश्व कप इतिहास (T20 World Cup History) : टी-20 क्रिकेट का सबसे छोटा फॉर्मेट तो है ही बल्कि उसके साथ-साथ वो एक ऐसा फॉर्मेट है जहा रोज रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं। अभी जून में टी-20 वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है और इस बार भी कई रिकॉर्ड बनेंगे और कई रिकॉर्ड टूटेंगे भी लेकिन कुछ ऐसे भी रिकॉर्ड हैं जिनपे बात करना जरूरी है। जिसमे से एक ये भी है की इस फॉर्मेट के वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा चौका किस खिलाड़ी ने लगाया है। आज इस लेख में हम उन 10 बल्लेबाजों के बारे में विस्तार से समझगेंगे जिन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा चौका लगाया है।

टी20 विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा चौके

1:- महेला जयवर्धने- श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज महिला जयवर्धने सबसे ज्यादा T20 वर्ल्ड कप में चौका लगाने के मामले में सबसे ऊपर हैं। उन्होंने खेले गए 31 T20 वर्ल्ड कप के मैचों में शानदार 111 चौक जड़े हैं। उन्होंने 1016 रन भी बनाए हैं जिनमें उनका औसत 39.07 रहा है। फिलहाल वह T20 वर्ल्ड कप 2024 के हिस्सा नहीं रहेंगे क्योकि वो बहुत पहले ही क्रिकेट को अलविदा बोल चुके हैं। जिसकी वजह से उनका यह रिकॉर्ड टूट भी सकता है।

2:- विराट कोहली– रन मशीन और किंग कोहली के नाम से लोकप्रिय भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर काबिज हैं। उन्होंने अभी तक अपने खेले गए 27 टी-20 वर्ल्ड कप मैचों में शानदार 103 चौके जड़े हैं। और इस बार के वर्ल्ड कप यानी 2024 के वर्ल्ड कप में अनुमान लगाया जा रहा है की वो पहले स्थान पर काबिज श्रीलंका के महेला जयवर्धने का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

3:- तिलकरत्ने दिलशान- श्रीलंका के ही एक और शानदार बल्लेबाज का नाम इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। बात कर रहे हैं पूर्व स्टार ओपनर तिलकरत्ने दिलशान की जिन्होंने कई मौकों पर अपनी तेज परियों के बल पर लंका को मैच जीताया है। उन्होंने खेले गए वर्ल्ड कप में अपने 35 मैचों में 101 चौके जड़े हैं। सन्यास लेने से पहले इस बल्लेबाज ने श्रीलंका के लिए बहुत रन भी बनाये हैं।

4:- रोहित शर्मा– भारतीय क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। उन्होंने अब तक टी-20 वर्ल्ड कप में 39 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 91 चौके जड़े हैं। इस बार वर्ल्ड कप में वो भारतीय तेआम की कप्तानी करते दिखेंगे और ये उम्मीद लगाया जा सकता है कि चौथे स्थान से और ऊपर जायेंगे।

5:- डेविड वार्नर- ऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर का नाम इस लिस्ट में पांचवे स्थान पर है। उन्होंने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए टी-20 वर्ल्ड कप में कुल 34 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 86 चौके जड़े हैं। इस बार वो आखरी बार ऑस्ट्रेलिया के लिए टी-20 वर्ल्ड कप में उतरेंगे। और उनसे ये उम्मीद लगाया जा सकता है की वो अच्छा प्रदर्शन करके अपने रिकॉर्ड को मजबूत करेंगे।

टी20 विश्व कप इतिहास : महत्वपूर्ण जानकारी

  • टी-20 वर्ल्ड कप में चौका लगाने के मामले में टॉप-5 में तीन ऐसे भी बल्लेबाज शामिल हैं,जिन्हे अभी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 भी खेलना है।
  • विराट कोहली के नाम अभी 103 चौके हैं और वो दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। पहले स्थान पर काबिज श्रीलंका के महेला जयवर्धने के 111 चौके हैं लेकिन वो क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं।
  • विराट कोहली के पास अच्छा मौका है की वो चौका मारने के मामले में पहले स्थान पर आ सकते हैं।

टी20 विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा चौके विस्तार से

समय

खिलाड़ी

देश

मैच

चौके

2007-2014

महेला जयवर्धने

श्रीलंका

31

111

2012-2022*

विराट कोहली

भारत

27

103

2007-2016

तिलकरत्ने दिलशान

श्रीलंका

35

101

2007-2022*

रोहित शर्मा

भारत

39

91

2009-2022*

डेविड वार्नर

ऑस्ट्रेलिया

34

86

2007-2021

क्रिस गेल

वेस्टइंडीज

33

78

2012-2022

जोस बटलर

इंग्लैंड

27

69

2012-2022*

केन विलियम्सन

न्यूजीलैंड

25

68

2007-2014

ब्रेंडन मैकुलम

न्यूजीलैंड

25

67

2007-2014

कुमार संगकारा

श्रीलंका

31

63

सबसे ज्यादा चौके जड़ने वाले तीन भारतीय

समय

खिलाड़ी

मैच

चौके

2012-2022*

विराट कोहली

27

103

2007-2022*

रोहित शर्मा

39

91

2007-2012

गौतम गंभीर

21

61


टी20 विश्व कप इतिहास पर आखरी विचार

टी20 विश्व कप इतिहास (T20 World Cup History) में सबसे अधिक चौका किस देश के कौन से बल्लेबाज ने लगाया है। इसकी जानकारी आपको अब तक इस लेख के माध्यम से पता चल चुका होगा। यहाँ हमने 10 खिलाड़ियों के नाम बताय हैं जिन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान सबसे ज्यादा चौका लगाया है। साथ ही भारत के उन तीन खिलाड़ियों का जिक्र भी किया गया है जिनके नाम सबसे अधिक चौका दर्ज है। इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए आप Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स भी पढ़ सकते हैं।

टी20 विश्व कप इतिहास (T20 World Cup History) FAQs :

भारत के तरफ से टी-20 वर्ल्ड कप में अभी तक सबसे ज्यादा चौका विराट कोहली ने लगाया है उन्होंने खेले गए 27 मैचों में 103 चौके जड़े हैं।

रोहित शर्मा ने टी-20 में 39 मैच खेलकर 91 चौके जड़े हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *