टी20 वर्ल्ड कप 2024 कितनी टीमें खेलेंगी (How many teams will play T20 World Cup 2024) : विश्व का सबसे बड़ा लीग माना-जाने वाला इंडियन प्रीमियर लीग मई के अंत में ख़त्म हो जाएगा। उसके बाद भी क्रिकेट के जितने भी प्रेमी हैं उनके लिए अच्छी खबर ही है। क्योकि एक जून से क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट का यानी टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो जाएगा।
अब तक तो ज्यादा से ज्यादा 10 से 12 टीमों को ही वर्ल्ड कप में हिस्सा बनाया जाता था लेकिन इस बार टीमों की संख्या बढ़ कर सीधे 20 हो गई है। कई टीम ऐसी है जो पहली बार वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूरनामेंट का हिस्सा बनेगी तो कई ऐसी भी है जो लगातार क्रिकेट खेलतीं हैं। आप को इसके बारे में पूर्ण रूप से जानकारी इस लेख को पढ़ने के बाद ही पता लगेगा। क्योकि यहाँ विस्तार से सब कुछ बताया गया है।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 कितनी टीमें खेलेंगी ?
1:- टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा पहली बार देखा जा रहा है जहा 20 टीमें एक ट्रॉफी के लिये अपना दम-ख़म लगाएंगी।
2:- जिसमे से 12 टीमें ऐसी भी हैं जिन्हे इस वर्ल्ड कप में डायरेक्ट एंट्री दी गई है।
3:- उन 12 में भारत के आलावा वेस्टइंडीज,अमेरिका,ऑस्ट्रेलिया,इंग्लैंड,नीदरलैंड्स,न्यूजीलैंड,पाकिस्तान,साउथ अफ्रीका,श्रीलंका,अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीम शामिल है।
4:- इसमें आठ टीम ऐसी भी है जो क्वालिफाई कर के आई हैं। उसमे आयरलैंड,स्कॉटलैंड,पापुआ न्यू गिनी,कनाडा,नेपाल,ओमान,नामीबिया और युगांडा जैसी टीम भी शामिल है।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 शेड्यूल : भारत के मुकाबले
- भारत वर्ल्ड कप का आगाज 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेल कर करेगा।
- उसका दूसरा मैच पाकिस्तान के साथ 9 जून को खेला जाएगा।
- तीसरा मैच पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही अमेरिकी टीम के साथ होगा जो 12 जून को खेला जाएगा।
- 15 जून को भारत का मुकाबला कनाडा के साथ होगा जो भारत का आखरी लीग मुकाबला होगा।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 कितनी टीमें खेलेंगी और उनके ग्रुप
ग्रुप ए |
भारत,पाकिस्तान,आयरलैंड,कनाडा और यूएसए |
ग्रुप बी |
इंग्लैंड,ऑस्ट्रेलिया,नामीबिया,स्कॉटलैंड और ओमान |
ग्रुप सी |
न्यूजीलैंड,वेस्टइंडीज,अफगानिस्तान,युगांडा और पापुआ न्यू गिनी |
ग्रुप डी |
साउथ अफ्रीका,श्रीलंका,बांग्लादेश,नीदरलैंड्स और नेपाल |
टी20 वर्ल्ड कप 2024 कितनी टीमें खेलेंगी और उनपे आखरी विचार
संभवतः आपको टी20 वर्ल्ड कप 2024 कितनी टीमें खेलेंगी (How many teams will play T20 World Cup 2024) इसके बारे में पूरी जानकारी आपको इस लेख में दे दी गई है। इसके आलावा इसमें ये भी बताया गया है की वर्ल्ड कप में खेलने वाली टीमों को कौन से ग्रुप में रखा गया है। अधिक जानकारी के लिए आप Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स भी पढ़ सकते हैं। जहा टी-20 वर्ल्ड कप से संबधित पूरी जानकारी दी गई है।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 कितनी टीमें खेलेंगी (How many teams will play T20 World Cup 2024) FAQs :
1:- भारत को टी-20 वर्ल्ड कप में किस ग्रुप में किन-किन टीमों के साथ रखा गया है ?
भारत को टी-20 वर्ल्ड कप में ग्रुप ए में रखा गया है। भारत के साथ-साथ पाकिस्तान,आयरलैंड,कनाडा और यूएसए की भी टीमें इस ग्रुप में शामिल हैं।
2:- टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज कब होगा ?
टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज 1 जून 2024 को यूएसए बनाम कनाडा के बीच होगा।