WC Qualifier 2023 : ओमान ने यूएई को हरा कर सुपर-6 की ओर बढ़ाया कदम

WC Qualifier 2023 : जिम्बाब्वे में खेला जा रहा वर्ल्ड कप 2023 का क्वालीफायर अब अपने सुपर-6 की ओर कदम बढ़ा चुका है। लगभग सभी टीमों ने अपना सब कुछ झोक रखा है ताकि वो वर्ल्ड कप तक का सफर तय करें लेकिन ऐसा संभव नहीं है क्योकि इसी क्वालीफायर में वेस्टइंडीज और श्रीलंका जैसी मजबूत टीमें भी है। 

क्वालीफायर के एक मुकाबले में ओमान के सामने यूएई की टीम थी जिसमे ओमान ने यूएई को 5 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की और शानदार तरीके से एक कदम और सुपर-6 ओर बढ़ा दिया।

WC Qualifier 2023 : ओमान का टॉस जीत कर गेंदबाजी चुनना

जैसा की इस टूर्नामेंट में चलता आ रहा है कि जो भी टीम टॉस जीतती है वो अपनी विरोधी टीम को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित करती है। ठीक इस मैच में भी ओमान ने किया। ओमान के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए यूएई को मात्र 227 रनो पे रोक दिया। 

यूएई की सलामी जोड़ी पूरी तरह से इस मैच में फ्लॉप साबित हुई और उसके दोनों ओपनर्स ने मात्र अपनी टीम के लिए 8-8 ही जोड़े। अगर कोई बल्लेबाज था जो कुछ अपने टीम के लिए कर पाया तो वो थे वृत्या अरविन्द जिन्होंने ओमान के गेंदबाजों का सामना करते हुए 49 रन की पारी खेली। उनका साथ रमीज शहजाद ने दिया जिनके बल्ले से 38 रन आए। 

इसके आलावा जिन्होंने ओमान के गेंदबाजों की पिटाई की उसमे सबसे बड़ा नाम था आयान खान का जिन्होंने 52 गेंद पर नाबाद 58 रन बना डाले और ओमान के गेंदबाजों की अच्छे से खबर ली। आसिफ खान ने अपने बल्ले से टीम के लिए 27 रन का योगदान दिया। वही ओमान के गेंदबाज जय ओडेड्रा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम दर्ज किया।

WC Qualifier 2023 : आयरलैंड को हरा उलटफेर करने वाली ओमान का शुरुआत ख़राब

यूएई ने कोई बड़ा लक्ष्य नहीं रखा था लेकिन इसके बाद भी ओमान की शुरुआत ख़राब रही। मात्र 14 रन के स्कोर पे दोनों सलामी बल्लेबाज आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए। लेकिन इस शांति के बाद एक तूफ़ान आने वाला था। आकिब इलियास और शोएब खान ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 100 रनो की एक महत्वपूर्ण साझेदारी कर डाली। 

जिसके बाद मैच लगभग यूएई के हाथ से निकल चुका था। आकिब ने 53 रनो की शानदार पारी खेली तो वही उनके जोड़ीदार शोएब खान 47 रन के निजी स्कोर पर रिटायर हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए। उसके बाद बल्लेबाजी करने आए जीशन मकसूद मात्र 1 रन बनाकर चलते बने। अब टीम का स्कोर था 122 रन पे 4 विकेट। 

ओमान एक बार फिर बैकफुट पे नजर आ रही थी लेकिन मोहम्मद नदीम के 50 और अयान खान के 41 रन ने समां बांध दिया,अंत में शोएब खान ने नाबाद 52 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दिया। उधर यूएई की तरफ से जुनैद सिद्दीकी और रोहन मुस्तफा को 2-2 विकेट मिला। 

अगर आप अन्य वर्ल्ड कप के क्वालीफायर मुकाबले के बारे में जानना चाहते हैं तो आप Yolo247 के ब्लॉग्स पर नजर गड़ाए रखिये। साथ ही अगर आपको अन्य खेलो की जानकारी चाहिए तो आपको कही और जाने की जरूर नहीं है बल्कि आपके लिए Yolo247 बेस्ट है क्योकि आप यहाँ ना सिर्फ जानकारी प्राप्त कर सकते हैं बल्कि आप अपने मनपसंदीदा खेल को खेल भी सकते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *